अयोध्या: नहीं सुधर रही गौशालाओं की स्थिति, कहीं चारे-पानी का संकट, तो कहीं कर्मचारी नदारद
10.jpg)
अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। जिले की बीकापुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड तारुन में बनी गौशालाओं की हालत बेहद खराब है। गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है। विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनी गौशालाओं में पशुओं के लिए चारे-पानी का संकट है वहीं देखरेख के लिए लगाए गए कर्मचारी भी नदारद रहते हैं।
विकास खंड की ग्राम पंचायत जाना के मजरे पंडित के पुरवा विसुही नदी के पास बने गौशाला में लगभग 31 पशु मौजूद हैं लेकिन पशुओं के लिए खाने-पीने के लिए चूनी-चोकर व चारे की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा गौशाला में ड्यूटी पर लगे कर्मचारी भी अधिकतर नदारद रहते हैं।
वहीं मादा पशुओं के लिए भादर खुर्द में बनाई गई गौशाला में लगभग 90 पशु मौजूद हैं, वहां भी चारा आदि की व्यवस्था नहीं हुई है, केवल गौशाला परिसर में चारे के लिए पैरा डंप किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है इन गौशालाओं में पशुओं की हालत देख तरस आता है। कहीं पशुओं को ठंड से बचाने के लिए प्रबंध नहीं किए गए हैं तो कहीं चारे की समुचित व्यवस्था नहीं है।
खाने-पीने के अभाव में दिन प्रतिदिन पशु कमजोर होते जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में साफ-सफाई भी ढंग से नहीं की जाती है। एडीओ पंचायत तारुन उमाशंकर सिंह ने बताया कि संबंधित ग्राम सभा में बने गौशाला के सचिवों से बात करते हैं, जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामलला को चांदी की ईंट, माता सीता को मिली रेशमी साड़ी, कर्नाटक के मंत्री ने किया दर्शन-पूजन