अयोध्या : सीमा विवाद सुलझा, कोला गांव की घटना में एफआईआर

अयोध्या : सीमा विवाद सुलझा, कोला गांव की घटना में एफआईआर

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। पूराकलंदर पुलिस ने कोला गांव की पुलिया के पास मंगलवार देर रात हुए हमले में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ नजरू पुत्र राम जगत मंगलवार की शाम सोहावल की तरफ से घर आ रहे थे। नजरू ने आरोप लगाया कि पैसे के लेन देन के आरोप में पहले से ही मुन्नू पुत्र छोटन निवासी कोला थाना रौनाही से विवाद चल रहा है।

पैसा मांगने पर मुन्नू ने अपने साले महताब और एक अन्य के साथ मंगलवार की देर शाम कोला गांव की पुलिया के पास उसे गोली मार दी। कंधे में घाव होने के कारण नजरू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। गोली चलने की सूचना पाकर पूराकलंदर थाना प्रभारी केके मिश्रा और रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे थे।

कुछ समय तक तो सीमा विवाद का मामला चलता रहा, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूराकलंदर पुलिस ने नजरू की तहरीर पर मुन्नू, महताब व एक अन्य के खिलाफ धारा 307 व दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना के सभी पहलुओं की जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें:-चीनी लोन कंपनियों का पर्दाफाश : धन उगाही करने वाले गिरोह के 46 लोग गिरफ्तार