लखनऊ: स्टाफ नर्सों ने काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के लोकबंधु राजनारायण अस्पताल की स्टाफ नर्स मंजू देवी ने कुछ दिन पहले ही अस्पताल के एमएस अजय शंकर त्रिपाठी व मैटर्न अरुणा त्रिपाठी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की थी। इसी मामले को लेकर मंगलवार को अस्पताल के सभी कर्मचारी समिति स्टाफ नर्सों ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारी समेत स्टाफ नर्सों ने पूरा दिन काला फीता बांधकर ही काम किया। कुछ समय के लिए कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ समय बाद ही सभी अपने अपने काम पर लौट गए।
राजकीय नर्सेज संघ का कहना है कि आला अधिकारियों को चार दिनों का समय दिया गया है। प्रताड़ित करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर का धरना प्रदर्शन होगा। लोकबंधु अस्पताल के अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी व अरुणा पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। मंजू के पति कैलाश चंद्र वर्मा ने आरोप लगाया था कि अधीनस्थों से छुट्टी मांगने के नाम पर 2000/- रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से रिश्वत मांगती है ना देने पर अन्यत्र स्थानान्तरण कराने की धमकी तथा गाली-गलौच करती है।
ये भी पढ़ें - गोंडा: DM के निरीक्षण में गैरहाजिर मिली Principal निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका