यूपी में गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सही स्थान पर शिफ्ट होंगे कूड़ा घर, नगर विकास मंत्री ने दिए नगर निगमों और निकायों को आदेश

अमृत विचार लखनऊ। यूपी में अब गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। स्वच्छता में प्रदेश को नंबर वन बनाने के लिए अब योगी सरकार हर जरूरी कदम उठाने जा रही है। इसके लिए मुख्य मार्गों पर बने कूड़ा घरों को भी हटाया जायेगा। इसके साथ ही सभी जिलों में पार्कों को चिन्हित कर सुंदरीकरण किया जायेगा। इस बारे में मंगलवार को प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी नगरीय निकाय और निगमों को निर्देश जारी कर दिया है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां की नगरीय जीवन को और श्रेष्ठ बनाने के लिए सभी को अभी और प्रयास करना है तथा वातावरण को और स्वच्छ बनाना है। राज्य के छोटे बड़े सभी शहरों की साफ-सफाई और सुंदरीकरण कार्य की जो मुहिम जारी रहेगी।
सफाई कार्यों का मशीनों का अधिक प्रयोग करने के निर्देश
मंत्री ने निर्देश दिया सफ़ाई कार्यों में मशीनों का भी निरंतर प्रयोग किया जाय। इस दौरान मंत्री ने कहा कि अधिकांश सफाई कर्मचारी पांच बजे से नगरों की कई चरणों में साफ-सफाई कर उसे स्वच्छ बना रहे। शहरों में साफ-सफाई को निरंतर बनाए रखने के लिए आमजन की भी सहभागिता कराई जाए तथा जो भी गंदगी फैलाने से वाज नहीं आ रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने सभी निकायों में कुछ प्रमुख जीवीपीएस प्वाइंट्स पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का भी निर्देश दिया। नगर विकास मंत्री 'नगर सुशोभन अभियान' के समापन अवसर पर जल निगम के फील्ड हॉस्टल 'संगम' में वर्चुअल बैठक कर अधिकारियो को यह निर्देश दे रहे थे।
75 घंटे 75 जिला अभियान के दिखे बेहतर परिणाम
मंत्री ने सुंदरीकरण एवं सफाई स्वच्छता के लिए स्वच्छ त्यौहार उत्सव, नगरसेवा पखवाड़ा, नगर सेवा अभियान, '75 घंटे, 75 जिला,750 निकाय' अभियान चलाए गए। विशेष सफाई अभियान के दौरान नगरों के 4000 कूड़ा स्थलों को साफ किया गया। लेकिन नगरीय जीवन को और श्रेष्ठ बनाने के लिए अभी और कार्य किया जाना है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों को गंदगी से बचाने के लिए वहां पर पार्क, उद्यान, पौधरोपण का कार्य कराया गया।
सेल्फी प्वाइंट, काफी पॉइंट, फूड जोन, वेंडिंग जोन, चिल्ड्रन पार्क, लोगों के बैठने के स्थान, नेकी की दीवार बनाई गई। प्रदेश के सभी शहरों में जीवीपीएस को हटाकर वहां पर 1295 पार्क-उद्यान, 294 सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, 93 नेकी की दीवार, 294 सेल्फी प्वाइंट, 69 वेंडिंग जोन/ फूड कोर्ट, 410 जगहों पर दीवार पेंटिंग कराई गई। ऐसे स्थानों को सजाने के लिए वर्कशाप के पुराने टायरों, कबाड़ की पुरानी वस्तुओं का प्रयोग किया गया।
ये भी पढ़े:- यूपी में छात्रों को मिली बड़ी राहत, छात्रवृत्ति आवेदन के लिए मिला एक और मौका, जानें क्या है अंतिम तिथि