मुरादाबाद : जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। शारीरिक शिक्षा व क्रीड़ा विभाग के नेतृत्व में केजीके पीजी कॉलेज में एमजेपी रूहेलखंड अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी शीतल अग्रवाल व प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
पहला मुकाबला प्रियंक लोधी व रुक्मणि के के बीच 60 किलोग्राम खेला गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों से 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डिप्टी एसपी पुलिस अकैडमी देवेंद्र सिंह यादव, आयोजन सह सचिव डॉ. नवीन कुमार पांडे आयोजन सचिव प्रो. अनिल चौहान समेत अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: 'अधिक से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराकर दें रोजगार'