मुरादाबाद: 'अधिक से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराकर दें रोजगार'

मनरेगा में सृजित मानव दिवस का प्रतिशत कम होने पर जताई नाराजगी, जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की बैठक में अधिकारियों को चेताया

मुरादाबाद: 'अधिक से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराकर दें रोजगार'

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत बिजली, लोक निर्माण विभाग, सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप रिबोर, आपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पेयजल मिशन, पेंशन आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कौशल विकास योजना में अधिकाधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराकर रोजगार देने पर जोर दिया। 

जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण की जानकारी ली। जिला पंचायत राज अधिकारी को नियमित मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। मनरेगा में सृजित मानव दिवस में महिलाओं को कम दिन का रोजगार मिलने पर नाराजगी जताकर इसे बढ़ाने के लिए कहा। कन्या सुमंगला योजना में ब्लॉक स्तर पर लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण और योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। पेंशनरों का विवरण शत प्रतिशत फीड कराने और लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए कहा। 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में अब तक हुई प्रगति को पोर्टल पर अपडेट करने, स्वरोजगार योजना में प्रगति बढ़ाने को कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी से शौचालयों की जानकारी मांगी। जिस पर उन्होंने बताया कि 641 सामुदायिक शौचालय बन चुके हैं। हैंडपंप रिबोर की गड़बड़ी दूर कराने को कहा। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से लाइन लास खत्म कराने और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिव्यांगजनों को भी दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी से कहा। 

संयुक्त आयुक्त उद्योग को ओडीओपी का डाटा निरंतर अपडेट करने, नवनिर्मित राजकीय विद्यालय ठाकुरद्वारा के आने जाने के रास्ते को सही करने  और अटल आवासीय विद्यालय पिपरी के निर्माण कार्य में तेजी का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के अलावा जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, शिक्षा, समाज कल्याण, प्रोबेशन, अल्पसंख्यक, वन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, कौशल विकास, खादी ग्रामोद्योग विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दो माह बाद भी अधर में लटकी एसआईटी की जांच, अधिकारी नहीं ले रहे रुचि  

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे
Hardoi accident : तेज रफ्तार डम्पर ने भाई-बहन को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने आरोपित चालक को दबोचा
मुरादाबाद: स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस में अचानक लगी आग, जलकर राख
UP Board Result: हाईस्कूल में अर्पित को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान, टॉप टेन में 10 वीं के सात, 12 वीं के दो छात्र शामिल
UP: मदरसा शिक्षा व्यवस्था पर CM योगी ने जताई चिंता, कहा- मदरसे मजहबी शिक्षा के केंद्र बनकर न रह जाएं