UP Board Exam 2022-23: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के संभावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी, मांगी गई आपत्तियां

अमृत विचार लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022-23 (UP Board High School & Intermediate 2022-23) की परीक्षा के लिए केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। संभावित केन्द्रों की सूची भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जारी सूची में जिन केन्द्रों का नाम है उसको लेकर कोई आपत्ति है तो वह भी दर्ज कराई जा सकती है। राजधानी में मंगलवार को सूची करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार ने बताया कि संभावित परीक्षा केन्द्रों की सूची कर दी गई है। इस सूची में कॉलेजों को लेकर कोई अगर आपत्ति है तो वह भी दर्ज कराई जा सकती है। डीआईओएस ने बताया कि ये आपत्ति छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को भी दर्ज करवा सकता है।
इस तरह भेजनी होगी आपत्ति
डीआईओएस ने बताया कि जो भी आपत्तियां दर्ज करवानी है उसके लिए आनलाइन विकल्प दिया गया है। (boardexam2023.lko@gmail.com) पर एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 14 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद निर्धारित समय में इन आपत्तियों का निस्तारण कर फाइनल केन्द्रों की सूची जारी की जायेगी।
महज दो दिन ही दिया आपत्ति दर्ज करवाने के लिए
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दो दिनों के बाद आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी। हालांकि इस बारे में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशीय मंत्री डॉ आरपी मिश्रा कहते हैं कि आपत्तियां दर्ज कराने का कम से कम एक सप्ताह का मौका दिया जाना चाहिए था। हालांकि इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षायें फरवरी माह में शुरू होनी है ऐसे में केन्द्रों सूची जल्द ही फाइनल करनी हैं।
135 केन्द्रों पर होगी परीक्षा
डीआईओएस ने बताया कि कुल 135 केन्द्रों की सूची जारी की गई है। इसमें अगर आपत्तियों के बाद कुछ केन्द्र कैंसिल भी होते हैं तो 120 केन्द्रों पर परीक्षा होना तय है। क्योकि इस बार पिछली बार की अपेक्षा 10 हजार परीक्षार्थी राजधानी में बढ़ गये हैं। डीआईओएस के मुताबिक इस बार 1 लाख 1500 करीब परीक्षार्थियों की संख्या है।