Health Tips: फलों का सेवन करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी 

Health Tips: फलों का सेवन करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी 

Health Tips: फल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते है। फलों में विटामिन, फाइबर और मिनरल्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

जो हमारे शरीर की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक माने जाते हैं। फल ना सिर्फ नेचुरल फूड होते हैं बल्कि ये सुक्रोज, फ्रुक्टोज और ग्लूकोज से भी भरे होते हैं, जिनकी शरीर को कार्य करने के लिए आवश्यकता होती है।

अक्सर लोग फल खाते समय कुछ गलतियां करते है, जो की आगे चलकर शरीर को नुकसान दे सकती है। फलों के अनेक फायदे होते है।

जैसे वजन कम करने के लिए फलों को काफी फायदेमंद माना जाता है। फलों में कैलोरी की मात्रा काफी कम और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है।

हेल्दी लाइफस्टाइल को मेनटेन रखने में फल काफी मदद करते है।  हालांकि, इन्हें खाते समय अगर हम कुछ जरूरी बातों का ख्याल नहीं रखते तो इनसे मिलने वाले फायदे हमें नहीं मिल पाते ऐसे में जरूरी है कि इनके फायदों का लाभ उठाने के लिए आप इनका सही तरीके से सेवन करें।

तो आइए जानते हैं। क्या है फल खाने का सही तरीका जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदे मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : गुलाब की पंखुड़ी खाने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, इन समस्याओं में है मददगार

फल खाते समय ना करें ये गलतियां

1371603147040

फलों को ना करें मिक्स 
हमारे शरीर के अंदर फल किसी भी अन्य भोजन की तुलना में तेजी से पचता हैं। फलों को जब अन्य चीजों के साथ मिलाया जाता है, तो इससे शरीर में कई तरह के विषाक्त पदार्थों बनने लगते हैं जो पाचन को काफी प्रभावित सकते हैं। कभी भी मीठे फलों को खट्टे फलों के साथ नहीं खाना चाहिए। इसकी बजाय, मीठे फलों को मीठे फल के साथ और खट्टे फलों को खट्टे फल के साथ ही खाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हर फल को आपके पेट में अलग पाचक रस की जरूरत होती है। अगर आप खट्टे -मीठे फलों को एक साथ खाते हैं तो इससे आपके पाचन पर बुरा असर पड़ सकता है।

1264768

रात के समय फल खाना 
रात में सोने से 2 या 3 घंटे पहले आपको कुछ भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है। फलों मे प्राकृतिक शुगर पाया जाता है. जब आप सोने से तुरंत पहले फलों का सेवन करते हैं तो इनमें से शुगर रिलीज होता है जो आपकी नींद में परेशानी डाल सकता है। साथ ही इनमें शुगर होने के कारण आपकी बॉडी एक्टिव हो जाती है जिससे आपको नींद नहीं आ पाती। रात के समय फलों का सेवन करने से आपको एसिडिटी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप फलों का सेवन शाम के बाद ना करें।

1296348-water-after-food-girl

फल खाने के तुरंत बाद ना पिएं पानी 
ना सिर्फ बच्चे लेकिन बहुत से बड़ी उम्र के लोग भी फल खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। फल खाने के तुरंत बाद पानी पीने से पाचन तंत्र का पीएच लेवल असंतुलित होने लगता है, खासतौर पर जब आप ऐसे फलों का सेवन करते हैं जिनमें पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है जैसे तरबूज, खरबूज,  खीरा, संतरा आदि। ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत सारे पानी वाले फल आपके पेट की एसिडिटी को कम करके पीएच बैलेंस को बदल सकते हैं। एक्सपर्ट्स चेतावनी देते हैं कि अधिक पानी वाले फल खाने के बाद पानी पीने से आपको डायरिया या हैजा की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

gettyimages-184327746-2000-f5807df3d04e4660b52c6f2dbd2b5f55

छिलके उतार कर फल खाना है फायदेमंद
फल का सबसे फायदेमंद हिस्सा उसका छिलका होता है। छिलके में कई जरूरी विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो फलों का छिलका उतारकर उसका सेवन करते हैं. जिससे उनको कोई भी फायदे नहीं मिल पाते। उदाहरण के लिए सेब के छिलके में फाइबर, विटामिन C और A की अधिक मात्रा होती है। कई स्टडीज के मुताबिक, सेब का छिलका खाने से मोटापा और कैंसर का खतरा कम हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Kitchen Hacks: नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट पनीर कटलेट, बहुत सिंपल है बनाने की विधि

ताजा समाचार

बांग्लादेश में डेंगू से और 11 लोगों की मौत, अब तक मरने वालों की संख्या 459 हुई
नक्शा और पैमाइश नहीं, ड्रोन तय करेगा ग्राम पंचायतों का क्षेत्र, इन गांवों का होगा ड्रोन से सर्वे
रुद्रपुर: सभी वाहनों में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे तो होगी कार्रवाई
हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत
जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
फर्रुखाबाद में चुनाव रंजिश में चली गोली: गाेली लगने से प्रधान पौत्र हुआ घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग में गांव में मचा हड़कंप