मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने लायक नहीं 185 कालेज, 250 कालेज ही मानकों पर उतरे खरा

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया हुई तेज

मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने लायक नहीं 185 कालेज,  250 कालेज ही मानकों पर उतरे खरा

मुरादाबाद,अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद को जिले में 185 कालेज बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने लायक नहीं मिले हैं। परिषद को इन कालेजों में बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी संसाधन नहीं मिले। फिलहाल 250 कालेज ही मानकों पर खरा उतरे हैं। इन्हीं में से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा।    

जिले में 451 राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों का संचालन हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों के क्रम में अक्टूबर माह से जिले में विद्यालयों की जानकारी अपलोड करने का सिलसिला शुरू हुआ था। जिले के 435 विद्यालयों से परीक्षा केंद्र को लेकर समस्त जानकारी अपलोड की थी। जिसके बाद विद्यालय स्तर विद्यालयों की जियो टैंगिग कराकर अंतिम रिपोर्ट नवंबर में बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई। 
इसके अलावा तहसील स्तर पर विद्यालयों में मानकों की जांच-पड़ताल कर रिपोर्ट बोर्ड को भेजी गई है। 

इसी के आधार पर शनिवार को बोर्ड की ओर से पत्र जारी कर 185 विद्यालयों को मानकों के अभाव में सूची से बाहर कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की माने तो बोर्ड परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए केंद्रों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है। 

परीक्षा केंद्र के लिए विभाग ने 435 विद्यालयों का ब्योरा बोर्ड को भेजा था। इनमें से 185 विद्यालयों में व्यवस्थाएं नहीं थी। इन्हें सूची से बाहर कर दिया है। शेष 250 विद्यालयों में से ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। सभी मानकों को पूरा करने वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। -डॉ. अरुण कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक 

परीक्षा केंद्र बनने के लिए यह मानक हैं निर्धारित

  • पिछली परीक्षाओं की रिपोर्ट
  • स्वच्छ शौचालय 
  • फर्नीचर
  • बिजली 
  • सीसीटीवी कैमरे
  • पानी की व्यवस्था  
  • कक्ष के बाहर की ओर से खुलने वाली खिड़कियों पर ग्रिल, जाली व दरवाजे
  • बिजली न आने पर वैकल्पिक इंतजाम के रूप में इन्वर्टर व जनरेटर

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : भाजपा में आवेदनों की भरमार तो सपा-बसपा भी पीछे नहीं