बरेली: गड़बड़ी मिलने पर रुहेलखंड कार्यशाला का बुकिंग लिपिक निलंबित
औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने पकड़ीं कई गड़बड़ियां, आउटसेडिंग को लेकर जवाब नहीं दे पाए कार्यशाला के कर्मचारी
बरेली, अमृत विचार। शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी रुहेलखंड डिपो कार्यशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां उन्होंने कई गड़बड़ियां पकड़ी, मौके पर देखा कि तमाम ऐसी बसें कार्यशाला में खड़ी हैं जिनका समय से मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा।
ये भी पढ़ें - बरेली: मंडल में गुजरे जमाने की बात होगा राज्य खाद्य निगम
लापरवाही व गड़बड़ी के मामले में बुकिंग क्लर्क वेद प्रकाश तिवारी पर गाज गिरी। लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही कार्यशाला प्रभारी से जवाब तलब किया गया है।
दरअसल रुहेलखंड डिपो की गिर रही आय पर मंथन करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान डिपो कार्यशाला की आउटशेडिंग को लेकर ग्रुप ए के कार्यशाला प्रभारी मोहम्मद जियाउल हक जवाब मांगा तो उनके पास कोई जानकारी नहीं थी। जबकि ग्रुप बी के कार्यशाला प्रभारी प्रेम बाबू गुप्ता से जवाब नहीं दे सके।
हैरानी की बात यह है कि आउटशेडिंग रजिस्टर में टाइम कीपर रवी मैसी को भी निर्धारित आउटशेडिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने एआरएम रुहेलखंड डिपो राजेश कुमार को पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने संचालन प्रतिफलों के प्रत्येक मद में वृद्धि करने के लिए बसों को निर्धारित समय से आउटशेडिंग, समयबद्धता व मेंटीनेंस पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ओर ध्यान नहीं देने से संचालन प्रतिफलों के प्रत्येक मद में गिरावट हुई है। लिहाजा स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्मिकों की आख्या मांगी है। दूसरी तरफ प्रबंधक ने बुकिंग लिपिक वेद प्रकाश को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना-लापरवाही करने, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से न करने, कर्मचारी आचार संहिता के प्रतिकूल कार्य न करने के आरोप में निलंबित किया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जिले को मिला 1715 प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य, इंतजार कर रहे लोगों को मिली राहत