रामपुर : जीएसटी सर्वे छापे को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा, छापेमारी पर तत्काल रोक लगाने की मांग

रामपुर, अमृत विचार। जीएसटी सर्वे छापे को लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उसी के चलते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में काफी व्यापारी एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें जीएसटी सर्वे छापे को तत्काल रुकवाने की मांग उठाई है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में तमाम व्यापारी एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया। जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेश में व्यापी जीएसटी सर्वे छापे अभिलंब रोका जाए। छापे के कारण व्यापारी वर्ग में भयग्रस्त के साथ ही दहशत में हैं। इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा। जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान होंगे। पिछले कई दशकों से यह सर्वे बंद थे, लेकिन विशेष अनुसाधन शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है, लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजारों से चल रहे जनरल सर्वे से व्यापारी दहशत में आ गए हैं।
संगठन मांग करता है कि इस सर्वे को बंद कराकर व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान करने की कृपा करें। इस मौके पर जिला महामंत्री शाहिद शमसी, हरिस शमसी,
बिलाल शमशी, वाजिद अली, इमरान, सलीम, साउद शमसी, चंद्र प्रकाश रस्तोगी, राम गुप्ता, जगन्नाथ चावला, प्रदीप खंडेलवाल, हरीश अरोड़ा, मोहसिन खान, रूसी जमाल, मुकेश आर्या, अनिल अरोड़ा पतीन सुफियान अहमद सारीम आदि मौजूद थे।
वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने कई दुकानों पर मारा छापा
टांडा। वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने शुक्रवार को नगर में आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। व्यापारी नेताओं ने छापेमारी पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। टीम की छापेमारी कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। हालांकि शुक्रवार को साप्ताहिक बन्दी के चलते कुछ ही प्रतिष्ठान खुले थे और ज्यादातर दुकानें बंद थीं। डिप्टी कमिश्नर पवन कुमार के नेतृत्व में वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। चूंकि शुक्रवार को नगर में साप्ताहिक बन्दी होती है,इसलिए कुछ ही दुकाने खुली थीं।
अधिकांश प्रतिष्ठान बंद थे। टीम ने मियां वाली मस्जिद स्थित ताज स्वीट्स, मोहल्ला नीम स्थित किराना स्टोर समेत करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की।जीएसटी टीम की छापेमारी से दुकानदारों में दहशत फैल गई। लोग अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर हट गए। उधर व्यापार मंडल ने वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम द्वारा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी पर नाराजगी जताई है। टीम में डिप्टी कमिश्नर के अलावा हीरालाल, जायसवाल, आभा शर्मा और ऋचा आदि शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : डंपर ने कार में मारी टक्कर, युवती की मौत, 7 घायल