अयोध्या :प्राथमिक विद्यालय का बीईओ ने किया निरीक्षण, परखी शिक्षा की गुणवत्ता
अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। शिक्षा की गुणवत्ता व स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए नवागत खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने शुक्रवार को अंग्रेजी माध्यम में संचालित प्राथमिक विद्यालय मसेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिली खामियों को दुरुस्त कराने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय में नामांकित 120 के सापेक्ष 44 छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड न बन पाने पर असंतोष जताया।
बीईओ रिचा सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत नौनिहालों का भी हाल जाना और उनके बच्चों से सवाल भी किए। बच्चों से संतोषजनक जवाब मिलने पर खुशी जाहिर की। शिक्षा की गुणवत्ता परखने के बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में बने शौचालय, दिव्यांग शौचालय एवं रसोई/ स्टोर का भी निरीक्षण किया।
बीईओ ने रसोइयों को साफ-सफाई के साथ एमडीएम बनाने को लेकर निर्देश दिए। बीईओ रिचा सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों निरीक्षण लगातार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गुप्त, सहायक अध्यापक रेफांशु सिंह, विनय कुमार एवं रश्मि गोयल सहित शिक्षामित्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अदालत का फैसला : गैंगरेप के तीन दोषियों को बीस-बीस साल की सजा