FIFA World Cup 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज ने बीच पर बच्चों संग कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में खेला जा रहा है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। नौ दिसंबर से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में बड़े मुकाबलों से पहले रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज अपने बच्चों के साथ कतर पहुंची और पुर्तगाल के मैच देखने स्टेडियम भी गईं। इस दौरान वह वह मस्ती करने बीच पर गईं। वहां की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
https://www.instagram.com/p/Cl3Tx9nv4o-/
जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कतर से तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें जॉर्जिना के साथ उनके बच्चे भी हैं, इनके अलावा उन्होंने फुटबॉल स्टेडियम से भी फोटोज़ शेयर की हैं। गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वर्ल्ड कप में अभी तक कोई खास कमाल नहीं कर पाए और अन्य वजहों से चर्चाओं में रहे।
https://www.instagram.com/p/ClraHhsB1Iw/
क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
- 9 दिसंबर ब्राजील vs क्रोएशिया (रात 8.30 बजे)
- 10 दिसंबर नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना (रात 12.30 बजे)
- 10 दिसंबर पुर्तगाल vs मोरक्को (रात 8.30 बजे)
- 11 दिसंबर इंग्लैंड बनाम फ्रांस (रात 12.30 बजे)
ये भी पढ़ें : हॉकी विश्व कप से पहले भुवनेश्वर-राउरकेला में बिछीं नई पिचें, दिलीप टिर्की ने कही ये बात