काशीपुर: कच्ची शराब की रोकथाम में विफल आबकारी विभाग

काशीपुर: कच्ची शराब की रोकथाम में विफल आबकारी विभाग

काशीपुर, अमृत विचार। स्टाफ की कमी के चलते आबकारी विभाग कच्ची शराब पकड़ने में विफल साबित हो रहा है। जबकि आए दिन पुलिस विभिन्न क्षेत्रों से कच्ची शराब पकड़कर आरोपियों को जेल भेजने में लगी है। दरअसल काशीपुर आबकारी कार्यालय में एक निरीक्षक, एक उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल, तीन कांस्टेबल के पद स्वीकृत है।

सितंबर में लक्सर हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी। मामले में लक्सर के निरीक्षक समेत दस लोगों को निलंबित कर दिया गया था। जिसके चलते काशीपुर कार्यालय से एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को लक्सर संबंद्ध कर एक कांस्टेबल का स्थानांतरण कर दिया था।

जिसके बाद से काशीपुर कार्यालय में निरीक्षक समेत नाम मात्र का स्टाफ रह गया है। इतने कम स्टाफ पर भी कागजी कार्रवाई, सूचनाएं व दबिश देने का जिम्मा है। वहीं पुलिस आए दिन दबिश देकर कच्ची शराब बनाने वालों को पकड़कर जेल भेजने में लगी है। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि कागजी कार्रवाई, निरीक्षण, सूचना देना, राजस्व एकत्र करने संबंधी विभिन्न कार्य करने होते हैं। क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर भी जाना होता हैं। लक्सर कांड के समय बाहर की टीम के साथ यहां भी कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। बाहर की टीम के साथ समय-समय पर छापा मारने की कार्रवाई की जाती है।