बहराइच: मिशन शक्ति के तहत छात्र-छात्राओं को महिला पुलिस कर्मियों ने किया जागरूक

बहराइच: मिशन शक्ति के तहत छात्र-छात्राओं को महिला पुलिस कर्मियों ने किया जागरूक

जरवलरोड (बहराइच)। जरवलरोड थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मियों की ओर से मिशन शक्ति के तहत स्कूल टाइम पुलिस टीम के साथ गांव-गांव परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत महिला बीट पुलिस अधिकारी नारी सुरक्षा दल की टीम ने भवानी पुरवा गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

 जरवल रोड थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान की कमान संभालने वाली महिला कान्स्टेबल शिवानी त्रिपाठी ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि अगर कोई अनजान व्यक्ति कोई खाद्य पदार्थ खाने के लिए देता है, या कहता है कि तुम्हारे मम्मी पापा ने फोन किया है, चलो हमारे साथ तो किसी के बहकावे में न आकर उसकी बात पर ध्यान नहीं देना है। उन्होंने बालिकाओं को विशेष रूप से सजग रहने के टिप्स सुझाते हुए जागरूक किया।

कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया गया। महिला कान्स्टेबल शिवानी ने कहा कि विद्यालय परिवेश, घर के आसपास कहीं भी महिलाएं और बालिकाएं छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट का अक्सर शिकार होती हैं। इस स्थिति में उन्हें तुरंत अपने परिजनों एवं अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर संपर्क कर भी सुरक्षा सहायता ले सकती हैं।

मिशन शक्ति अभियान के तहत विभाग की ओर से महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी बनाने के कार्य पर बल दिया जा रहा है। महिला कांस्टेबल शिवानी त्रिपाठी ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को साफ सुथरा कपड़ा, जूता, मोजा, स्वेटर पहनाकर विद्यालय भेजें। इस संबंध में थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि महिला मिशन शक्ति के तहत स्कूल की छात्राओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

छात्राओं को जागरूकता सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला सिपाहियों द्वारा स्कूलों में जाकर छात्राओं को व गांव में जाकर बालिकाओं और युवतियों को निरंतर जागरुक करने का अभियान चलेगा। जिसमें उन्हें महिला सुरक्षा सहित अन्य जानकारियां दी जाएंगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी कुलदीप वर्मा, शिक्षिका संध्या कश्यप, रूबी शिक्षामित्र, अनुराधा श्रीवास्तव, विनोद वर्मा तथा छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : विशेष अभियान में जनवरी से मार्च तक बच्चों को लगेगा टीका

ताजा समाचार

रामपुर : दहेज में कार और 20 लाख रुपये नहीं मिलने पर निकाह से किया इनकार, मंगेतर से दुष्कर्म का भी प्रयास...8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: जयपुरिया क्रासिंग पुल पर रेलवे ने रखा गार्टर, सेतु निगम के अधिकारी बोले- अब शुरू होगा ये काम...
आवास बाजार में उथल-पुथल : बिक्री 23 फीसदी गिरी, सप्लाई में 34 फीसदी की कमी 
IPL मैच से पहले चोटिल हुए मोहसिन खान, लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया बड़ा बदलाव
रामपुर : युवती का अपहरण कर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, घर में रखे रुपये और जेवर भी ले गई 
सौरभ हत्याकांड: जेल में बेचैनी में गुजर रही हत्यारोपी मुस्कान और साहिल की रातें, खाना-पीना छोड़ा