वारदात : घरेलू कलह में भाई की चाकू से गोदकर हत्या
अमृत विचार, मडियाहू/ जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के सरायडीह गांव में रविवार की देर रात घरेलू कलह में एक शख्स ने अपने भाई की हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुरेरी थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरायडीह में निवासी संजय कनौजिया व उसके भाई संतोष कनौजिया के बीच घरेलू विवाद हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों भाईयों में विवाद के दौराज चाकूबाजी होने लगी। इसमें संजय कनौजिया की गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि युवक की मौत को लेकर क्षेत्र मे तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरेरी रमेश कुमार ने बताया दो सगे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें चोट लगने से संजय की मौत हो गई शव को पीएम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की जायेगी |
करंट की चपेट में आने से फोटोग्राफर की मौत
खेमपुर गांव में बीती रात करीब 9 बजे डीजे के ऊपर खड़े होकर वीडियोग्राफी करने के दौरान फोटोग्राफर करंट की चपेट में आने से झुलस गया। आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सोमवार को ग्राम सराय रैजोत (घूरीपुर), थाना मऊआइमा, प्रयागराज से दीपक मौर्य की बारात खेमपुर गांव निवासी राजकिशोर मौर्य की बेटी सरिता देवी के यहां रात करीब नौ पहुंची।
जलपान के पश्चात जब द्वारचार के लिए बराती डीजे बजाते नहर की पटरी से आगे बढ़े उसी दौरान थोड़ी दूर जाने के बाद फोटोग्राफर राजेंद्र उर्फ सागर पटेल उम्र 27 वर्ष ग्राम सराय रैजोत ( घुरीपुर) , थाना मऊआइमा, प्रयागराज का निवासी फोटोग्राफर डीजे के ऊपर चढ़कर वीडियोग्राफी करने लगा। उसी दौरान उपर से गए हाई वोल्टेज विद्युत तार उसके गले में छू जाने से वह करेंट की चपेट मे आकर चिपक गया और झुलसने लगा जब तक लोग कुछ कर पाते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-जौनपुर : द्वारचार में मैरिज लॉन के कमरे से चोरी, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद