अयोध्या: समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन, विधायक को दिया ज्ञापन

अयोध्या: समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन, विधायक को दिया ज्ञापन

अमृत विचार, तारुन, अयोध्या। किसान समस्याओं का निराकरण कराने की मांग को लेकर रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने तारुन बाजार में प्रदर्शन किया। किसानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह को ज्ञापन सौंपा। 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक मायाराम वर्मा ने किसानों को 300 यूनिट घरेलू बिजली व सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,  पेंशन की धनराशि तीन हजार प्रतिमाह किए जाने, एमएसपी पर कानून बनाने व किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मो.  इशहाक, कमला प्रसाद बागी, अवध राम यादव, राघव राम वर्मा, अरविंद अशोक यादव  राम अरज वर्मा, अवधेश वर्मा सहित कई किसान शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -  पैगम्बर मोहम्मद ने दुनिया को पढ़ाया मानवता का पाठ :मौलाना इलियास