बाराबंकी : दो ट्रकों की आपस में भिंडत, एक की मौत 4 घायल
अमृत विचार, राम सनेही घाट/ बाराबंकी । कोतवाली राम सनेही घाट क्षेत्र में तड़के सुबह दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जहां उसका उपचार जारी है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ईएमटी एंबुलेंस के कर्मचारियों में ट्रकों मे फंसे घायलों को निकाला।
रविवार को सुबह 6 बजे हैदरगढ़ से भिटरिया की ओर मोरंग लेकर जा रहा ट्रक सामने से चावल लादकर आ रही तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रको के केबिन के परखच्चे उड़ गए तथा मौरंग लदी ट्रक हादसे के बाद एक पेड़ से टकरा गई जिस पर सवार तीन लोगों को घंटो मेहनत करने के बाद पुलिस से अस्पताल भेजवाया।
जहां एक को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की वजह से ट्रकों में सवार 24 वर्षीय अतीक अहमद पुत्र रहीश अहमद निवासी धौरहरा थाना मुंडेरवा जिला बस्ती, 34 वर्षीय सज्जाद अहमद पुत्र इखलाक अहमद निवासी उसरा शहीद जिला संत कबीर नगर, 20 वर्षीय विशाल यादव पुत्र विनय यादव निवासी मैनुद्दीनपुर खंजा थाना पूरा कलंदर जिला अयोध्या, 27 वर्षीय अजय यादव निवासी अयोध्या गंभीर रूप से घायल हो गए।और मोरंग लेकर जा रहे ट्रक पर सवार सोनू यादव पुत्र ओम प्रकाश लगभग 30 वर्षीय, निवासी भुल्लनपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या मौत हो गई है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने और एंबुलेंस केईएमटी सौरभ गुप्ता व पायलट अनिल कुमार की मदद से गंभीर रूप से घायल 3 व्यक्तियों को जिला अस्पताल व 1व्यक्ति ट्रामा सेंटर लखनऊ को इलाज के लिए भर्ती कराया है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली : तेरह साल से खुले आसमान के नीचे संचालित हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र