बहराइच :  किसान की गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गार्ड गिरफ्तार

तीन दिन पूर्व संदिग्ध हालत में आईपीएल चीनी मिल के बैलगाड़ी यार्ड में हुई थी किसान की मौत

बहराइच :  किसान की गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गार्ड गिरफ्तार

अमृत विचार, जरवलरोड (बहराइच)। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड परिसर में किसान की संदिग्ध मौत के मामले में दर्ज गैर इरादतन हत्या के केस में आरोपी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

जरवल रोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खेसवा निवासी 40 वर्षीय रामकेवल पुत्र अशर्फीलाल बुधवार को आईपीएल चीनी मिल में अपने बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गन्ना लदी बैलगाड़ी लेकर पहुंचा रामकेवल काफी नशे में धुत था।

जिसकी देर शाम संदिग्ध अवस्था में बैलगाड़ी यार्ड में मौत हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा बैलगाड़ी यार्ड के गार्ड अश्वनी कुमार सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी ग्राम पकड़ी के खिलाफ दर्ज किया था।

उसी मामले में शनिवार को जरवलरोड थाने के अपराध निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक, हेड कांस्टेबल शकील अहमद, कांस्टेबल विजय कुमार, सचिन कुमार, ब्यासमनी चंद्रप्रकाश, महिला कांस्टेबल अश्वनी पाठक, कल्पना श्रीवास्तव की टीम ने पकड़ी मोड़ के पास से आरोपी गार्ड अश्वनी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 26 बीओपी पर स्थापित होंगे बीएसएनल टावर

 

ताजा समाचार

Bareilly: संसद में गूंजा जिले में एम्स का मुद्दा...आंवला सांसद नीरज मौर्य ने की ये मांग
डोमेन कंपनी को लिखा पत्र, ठगी के 55.13 लाख ब्लॉक करने की तैयारी; HAL से साइबर ठगी का मामला... 
IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन चुनौती
Kanpur: अगर तुम मेरे लिए काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा पैसा दूंगी...प्यार भरी बातों में फंसा था आर्डिनेंस फैक्ट्री का अफसर
पीलीभीत: 48 करोड़ से मिलेगा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल, 110 किलोमीटर में डाली जाएगी नई पाइपलाइन
शाहजहांपुर: लड़की और उसके दो साथियों ने लड़के का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ऐंठे लाखों रुपये