बरेली: बरेली छावनी का बढ़ा मान, रक्षा मंत्रालय से मिला दूसरा स्थान
स्वच्छ छावनी- स्वस्थ छावनी अभियान तहत हुआ चयन, 16 दिसंबर को दिल्ली के चाणक्य ऑडिटोरियम में होगा सम्मान समारोह

बरेली, अमृत विचार। बरेली छावनी परिषद को रक्षा मंत्रालय की ओर से रक्षा मंत्री अवार्ड के लिए चुना गया है। इसके लिए मंत्रालय की ओर से संचालित स्वच्छ छावनी - स्वस्थ छावनी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने को लेकर देशभर में कुल 62 छावनियों में बरेली छावनी को द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया गया है।
मंत्रालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक पहले स्थान पर दिल्ली कैंट और तीसरे पर हिमाचल स्थित बकलोह छावनी को चुना गया है। बरेली छावनी के चयनित होने पर स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी बेहद उत्साहित हैं। अभियान के अंतर्गत चयनित छावनी के मुख्य अधिशासी अभियंताओं को दिल्ली के चाणक्य ऑडिटोरियम में होने वाले सम्मान समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह का आयोजन 16 दिसंबर को होगा।
गार्बेज टू गोल्ड से मिली स्वच्छता को गतिः छावनी परिषद की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य रूप से गार्बेज टू गोल्ड योजना के तहत समूचे क्षेत्र में गोबर, गीला व सूखा कूड़ा निस्तारण की मंशा से आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया। जिससे क्षेत्र भर का कूड़ा व्यवस्थित रूप से एकत्र किया जा सके। परिषद के अंतर्गत संचालित इस योजना के जरिए लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है।
इस अवार्ड के लिए परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी सराहना के पात्र हैं। सभी की एक जुटता और परिश्रम के कारण ही मंत्रालय की ओर से बरेली परिषद को इस उपलब्धि के लिए चयनित किया गया है। - विवेक कुमार, सीईओ, कैंट