लखनऊः बढ़ाई गई फार्मर रजिस्ट्री की डेट, जल्द करें आवेदन
प्रक्रिया में आ रही समस्या का केंद्र ने किया समाधान
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार: फार्मर रजिस्ट्री कराने के दौरान नेम मैच व अन्य समस्या नहीं आएगी। केंद्र ने प्रक्रिया में आ रही समस्या का समाधान कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। निर्धारित तिथि तक सम्मान निधि के सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री बनवाना है। इससे उनके खेत की आधार की तरह एक आईडी बनेगी। इससे बैंक सम्बंधित कामकाज के लिए भूमि के अलग-अलग दस्तावेज नहीं देने पड़ेंगे। यह अभियान नवंबर से दिसंबर तक चला था। लेकिन, प्रक्रिया में के दौरान नाम व पता मैच न होना, क्षेत्र की लोकेशन, भूमि का विवरण आदि मैच न होने जैसी तमाम समस्याओं के कारण अभियान पूर्ण नहीं हो पाया है। इसका संज्ञान लेकर केंद्र ने आ रही समस्याओं का समाधान कर दिया है। इस क्रम में लेखपालों की आईडी में उनके कार्यक्षेत्र के अलावा अन्य ग्राम प्रदर्शित होने पर मैपिंग की जाएगी। इसके अलावा यदि आईडी में किसानों का विवरण न दिखना, अनुमोदन के लिए रिक्त आईडी को किसान का विवरण सौंपना, नया लेखपाल जोड़ना समेत सभी प्रक्रिया तहसीलदार स्तर से पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ेः टेलीकॉम सेक्टर में पार्टनरशिप का झांसा देकर हड़पे 17.50 लाख, आरोपी ने दिए चेक, हुआ बाउंस