अयोध्या : 106 बच्चों में से 13 किशोर मिले एनीमिया ग्रस्त

अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में शुक्रवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की ओर से की गई जांच में 106 बच्चों में से 13 किशोर एनीमिया से ग्रस्त पाए गए।
कार्यक्रम के माध्यम से किशोर व किशोरियों को कुपोषण आदि के बारे में जागरूक किया गया।एनीमिया विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में पूर्णिमा यादव प्रथम, सुरेन्द्र कुमार द्वितीय, इन्दू निषाद तृतीय एवं आदर्श कुमार व पूजा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
अधीक्षक डा. रोहित कुमार चौरसिया ने कहा कि एनीमिया एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है । जिसका मुख्य कारण अल्प पोषण व खानपान में कमी होना पाया जाता है।
ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक रमेश यादव ने बताया कि सांस फूलना, जल्दी थक जाना आदि एनीमिया के लक्षण हैं। प्रधानाचार्य चन्द्रभान वर्मा, डा. शिव कुमारी, देवराज तिवारी, राजकुमार व शैलेन्द्र कुमार चौरसिया उपस्थित रहे।