Kanpur Dehat: शिक्षिका व दो मासूमों को जलाकर मार डाला था, कोर्ट ने आरोपी को किया दोषसिद्ध, इस दिन होगी सजा पर सुनवाई...

कानपुर देहात, अमृत विचार। करीब चार साल पहले अकबरपुर क्षेत्र के नेहरू नगर में शिक्षिका व दो मासूम बच्चों की जलाकर हत्या करने के मामले में बुधवार को अदालत ने आरोपी को दोषसिद्ध कर दिया है। वहीं अब सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अदालत ने 28 मार्च की तिथि नियत की है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 नेहरू नगर निवासी पूर्व सभासद जितेंद्र यादव की शिक्षिका पत्नी अर्चना, उसकी पांच साल की पुत्री अक्षिता व पंद्रह माह के पुत्र पर उनके मकान में रहने वाला किराएदार अवनीश प्रजापति गंदगी फैलाने से मना करने की खुन्नस में 28 फरवरी 2021 की रात डीजल डाल आग लगा कर भाग निकला था।
दूसरे दिन चिकित्सा शिक्षिका अर्चना व दोनों मासूमों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए अर्चना के मृत्यु कालिक बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर 3 मार्च 2023 को आरोपी अवनीश प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके साथ ही उसके खिलाफ आरोप पत्र अदालत में पेश किए थे। मामले की सुनवाई अपर जिला जज प्रथम रजत सिन्हा की अदालत में चल रही है। सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने बताया कि बुधवार को अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी अवनीश प्रजापति को दोषसिद्ध कर दिया है। वहीं अब सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अदालत ने मामले में 28 मार्च की तिथि नियत की है।