छत्तीसगढ़: सुकमा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सरियम संदीप पर ढाई लाख रुपये का ईनाम

छत्तीसगढ़: सुकमा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सरियम संदीप पर ढाई लाख रुपये का ईनाम

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली संगठन से जुड़े दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: पिता की कथित पिटाई से बेटे ने ट्रेन से कटकर दी जान

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा व सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के आईसी संदीप बिजनिया के सामने अरलमपल्ली आरसीपी मेडिकल टीम का कमांडर सरियम संदीप और जनमिलिशिया सदस्य पोड़ियम हिड़मा ने एक भरमार बंदूक के साथ खुद को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने आत्मसमर्पण कल कर दिया। सरियम संदीप पर ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

 ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, मर्डर के बाद ओडिशा के जंगल में पेट्रोल छिड़ककर फेंका शव, आरोपी अरेस्ट