छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात, मर्डर के बाद ओडिशा के जंगल में पेट्रोल छिड़ककर फेंका शव, आरोपी अरेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर का दर्द लोग भूल ही नहीं पाए थे की अब इसी तरह का एक और हत्याकांड छत्तीसगढ़ में सामने आया है।

रायपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) से लापता महिला बैंककर्मी का जला हुआ शव ओडिशा में मिला। 21 नवंबर को तनु कुर्रे अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ ओडिशा गई थी। महिला के परिजनों ने बताया कि वहां जाने के बाद से सचिन उनकी बेटी से बात नहीं करा रहा है ये जानकारी रायपुर ASP अभिषेक माहेश्वरी ने दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर हमारी टीम उसे ढूंढने वहां गई थी। 24 नवंबर को हमें ओडिशा के बलांगीर में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी पहचान तनु के रूप में हुई। सचिन अग्रवाल को अरेस्ट कर लिया गया है। बलांगीर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

क्या है मामला ?
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर का दर्द लोग भूल ही नहीं पाए थे की अब इसी तरह का एक और हत्याकांड छत्तीसगढ़ में सामने आया है। यहां सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का रायपुर से 200 किलोमीटर दूर ले जाकर उड़ीसा में हत्या कर दी, और जंगल में युवती की बॉडी फेंक दी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उड़ीसा पुलिस जल्द ही इसपर खुलासा कर सकती है।

दरअसल तनु कुर्रे कोरबा जिले की रहने वाली है। वो रायपुर के एक प्राइवेट बैंक में काम करती थी। इसी बीच उसकी पहचान बालंगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई। दोनों के बीच की जान- पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकिन तनु को ये नहीं पता था सचिन उसकी हत्या कर देगा। 21 नवंबर को तनु का फोन बंद आने से परिजनों की उससे बातचित नहीं हुई। घबराए परिजन रायपुर पहुंचे और यहां के पंडरी थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई।

खास बात ये है कि परिजनों के थाने में मिसिंग शिकायत के बाद भी सचिन तनु के परिजनों के संपर्क में रहा। वो लागातार परिजनों को भरोसा दिलाता रहा कि जल्द ही तनु और वो शादी करेंगे। इसका स्क्रीनशॉट भी परिजनों को दिखाया ताकि परिजनों को लगे कि तनु जिंदा है, लेकिन सचिन ने तनु की गोलीमार कर हत्या कर दी थी और बालंगीर के जंगल में पेट्रोल डाल कर तनु की बॉडी फेंक दी। ताकि पुलिस को उसकी पहचान न हो सके। इधर उड़ीसा पुलिस को तनु को बॉडी मिल गई और रायपुर पुलिस और उड़ीसा पुलिस के बीच संपर्क हुआ। फिर परिजनों ने बॉडी की पहचान कर ली।

क्या कहा पुलिस ने ?
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने हत्याकांड पर बताया कि लड़का लड़की पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। कुछ दिन पहले लड़की परिजनों ने पंडरी थाने में मिसिंग की शिकायत की थी। पूछताछ में पता चला कि लड़का लड़की एक साथ उड़ीसा गए थे। लड़के ने घुमाने के बहाने लड़की की उड़ीसा में हत्या कर दी। लड़के से पूछताछ में पता चला है कि लड़की उसके अलावा किसी और को भी डेट कर रही थी। इसलिए उसने हत्या करने की बात कही है। उड़ीसा के बालंगीर में लड़की की बॉडी मिली है और आरोपी को उड़ीसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार पकड़ा गया, कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया

संबंधित समाचार