बरेली: मौर्य विकास संस्था ने कराया 15 वां सामूहिक विवाह
कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और विधायक संजीव अग्रवाल हुए शामिल
बरेली, अमृत विचार। मौर्य विकास संस्था की तरफ से गुरुवार को 15 वां सामूहिक विवाह का आयोजन बीसलपुर चौराहे स्थित एक लॉन में कराया गया। सामूहिक विवाह समारोह में बदायूं समेत ग्रामीण क्षेत्र के 17 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम की शुरूआत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके की गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: अगले साल बचेरा, अमरौली के हर घर को मिल सकेगा जल, मझगवां में तीन करोड़ से परियोजनाएं पूरी होने के करीब
संस्था के अध्यक्ष शिशुपाल मौर्य गौरव सेनानी ने संस्था का परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि मौर्य समाज सदैव सेवा प्रिय रहा है। इस समाज का इतिहास अखंड भारत गौरव रहा है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने इस प्रकार के सामूहिक विवाह प्रत्येक समाज में होने चाहिए।
राममूर्ति लाल मौर्य, गुलाब राय मौर्य को सामाजिक सेवाओं के लिए संस्था की ओर से मौर्य रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर महामंत्री ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, इंजीनियर अगम मौर्य, संध्या रानी, आरके मौर्य, डा. सौदान सिंह, राजेश मौर्य, ताराचंद मौर्य, राममूर्ति मौर्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: इंश्योरेंस कंपनी को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का बीमा क्लेम अदा करने का आदेश