कन्नौज: तालग्राम में धारदार हथियार से मां बेटी की निर्मम हत्या, पोस्टमार्टम के लिए जा रहे शवों को ग्रामीणों ने रोका

अमृत विचार, तालग्राम, कन्नौज। घर में मां बेटी का शव लहूलुहान हालत में मिलने से हडकम्प मच गया। धारदार हथियार से मां बेटी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया। घटना स्थल पर तमाशबीनों का जमावाड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची जांच टीमों व उच्चाधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। थाना तालग्राम के ग्राम भोजापुर निवासी स्वर्गीय सौदान सिंह का एक पुत्र व तीन पुत्रियां है। जिसमें पुत्र रामसेवक व पुत्रियां सुमित्रा और पवित्रा भाई के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए कासगंज गए थे।
मंगलवार रात घर पर मां बेटी थे। बुधवार की सुबह मां बेटी का शव घर के अंदर लहूलुहान अवस्था में मिला। धारदार हथियार से मां भगवानश्री (45) व बेटी अनीता (17) की निर्मम हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावाड़ा। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सिटी प्रियंका बाजपेई, सीओ दीपक दुबे, गुरसहायगंज कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, तालग्राम थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी उपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक वेद प्रकाश, उप निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह, सर्विलांस प्रभारी पंकज सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और लोगों से पूछताछ की। डॉग स्क्वायड प्रभारी मनवीर सिंह, सुनील ने जैकी नाम के डॉग को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग ने घटना स्थल से पंगा के बाबा बृजेश की बगिया तक गया। जबकि फॉरेंसिक टीम प्रभारी धीरज कुमार, दुष्यंत सिंह ने मौके से नमूने लिए।
रिश्तेदारी में घर बनाकर कर रहे थे गुजर
अमृत विचार, तालग्राम, कन्नौज। मृतका के पति सौदान सिंह की मौत 11 वर्ष पूर्व कैंसर रोग के कारण हो चुकी है। मृतका ग्राम लोदय थाना छर्रा अलीगढ़ के निवासी थी। जो बीते 15 वर्षों से अपने नंदोई संतराम, हंसराम, रामू, बृजेश के साथ ही गांव मंे मकान बना कर रह रहे थे। परिवार मेहनत मजदूरी कर गुजारा कर रहा है।
दोस्त को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
अमृत विचार, तालग्राम, कन्नौज। ग्रामीणों का कहना है कि योगेश उर्फ पंगा ने ही मां बेटी की निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया है। जिसके विरूद्ध तालग्राम थाना में पहले ही चोरी, लूटपाट सहित गैगस्टर में मुकदमा दर्ज है। जबकि गुरसहायगंज थाना में भी कई मामले दर्ज हैं। रविवार की रात में पंगा ने अपनी बहन मनीषा के गले पर धारदार हथियार लगाकर रूपये छीन लिए थे। योगेश अपने पिता के साथ राज मिस्त्री का कार्य करता है। पुलिस ने पंगा के दोस्त को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
परिजनों के बिना शव ले जाने पर लगाई रोक
अमृत विचार, तालग्राम, कन्नौज। पुलिस ने मां बेटी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों ने शव वाहन का घेराव कर लिया और पुलिस से परिजनों के आने के बाद शव ले जाने की बात कही। उच्चधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण माने और शवों को ले जाने दिया।
हत्या कर भूसे वाले कमरे में फेंका शव
अमृत विचार, तालग्राम, कन्नौज। मंगलवार की रात पुत्री अनीता पास के मकान में टीवी देखने गई थी। जबकि मां पहले से ही बारामदें में पड़े तखत पर सो रही थी। टीवी देखने के बाद देर रात लगभग 11 बजे अनीता भी घर लौट आई और पास में ही पड़ी चारपाई पर लेट गई। हत्यारे ने मां बेटी की हत्या कर शव को भूसे वाले कमरे में फेंक दिया। सुबह मां बेटी का शव इसी कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिला। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।