मुरादाबाद : सोनकपुर पुल को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
सर्विस रोड में गड्ढे, एमडीए की ओर से एक माह में सड़क निर्माण का किया जा रहा दावा

सोनकपुर पुल के पास सड़क में हुए गड्ढे और गुजरते वाहन।
मुरादाबाद,अमृत विचार। छह साल से सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज का इंतजार कर रहे शहरवासियों के लिए फिलहाल पुल आधी-अधूरी तैयारियों के साथ शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन सड़कें अभी भी बदहाल हैं। ऐसे में इस पुल का शुरू होना न होना राहगीरों के लिए फायदेमंद कम तकलीफदेह ज्यादा है। सर्विस रोड की भी बुरी स्थिति है। सड़कों में गहरे गड्ढे होने की वजह से कभी भी हादसा हो सकता है।
कांठ रोड को दिल्ली रोड जोड़ने के लिए वर्ष 2017 में सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कराया गया था। इसके निर्माण का मुख्य कार्य उत्तर प्रदेश सेतु निगम व रेलवे करना था और बाकी कार्य मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया। छह साल के लंबे इंतजार के बाद एक सप्ताह पहले ही सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज को बिना सड़कों का निर्माण कराए अधूरी तैयारियों के बीच शुरू कर दिया गया।
अभी फिलहाल सोनकपुर पुल पर सिर्फ हल्के वाहनों को ही अनुमति दी गई है। दो दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद आ रहे हैं, उन्हें ही सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज का उद्धाटन करना है। जिसकी जल्दबाजी में पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया, लेकिन अब तक सड़कों का निर्माण नहीं किया गया। पुल से उतरने के बाद वाली सड़कें मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को बनानी और एमडीए ने सड़कें बनाने के लिए एक माह का समय लिया है। अभी फिलहाल सड़कों की हालत खस्ता है। कांठ रोड से सोनकपुर पुल की ओर जाने वाली सड़क की बात करें तो उसकी हालत काफी खराब हैं। सड़क पर उखड़ी हुई बजरी से दिन में कई बार दो पहिया वाहन फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि एक महीने में सड़क का निर्माण कर लिया जाएगा।
दूसरी लेन पर आज से दौड़ेंगे वाहन
मुरादाबाद। कांठ रोड से दिल्ली रोड की ओर जाने वाले सोनकपुर आरओबी पर मंगलवार को दूसरी लेन पर कार्य किया गया। शाम तक सेतु निगम की टीम ने दूसरी लेन पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया। बुधवार सुबह से इसे शुरू करने का फैसला लिया गया है। सेतु निगम के पीडी रामकिशोर ने बताया कि दूसरी लेन की सड़क शाम तक तैयार हो गई। बुधवार से इस लेन पर वाहन गुजर सकेंगे। अब सेतु निगम का काम पूरा हो गया है, अब एमडीए को पुल के दोनों ओर की सड़कें व पुल पर लगने वाली स्ट्रीट लगवाने का काम करना है, जिसके बाद सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 400 समूहों को ही मिल सका सुविधा का लाभ, विभागों के चक्कर काट रही गरीब महिलाएं