लखनऊ : सिकंदरबाग चौराहे के विकास कार्य की मांगी रिपोर्ट

कलेक्ट्रेट की पार्किंग को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

लखनऊ : सिकंदरबाग चौराहे के विकास कार्य की मांगी रिपोर्ट

अमृत विचार, लखनऊ। मंडलायुक्त डा. रौशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को स्मार्ट सिटी, लखनऊ की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई। जिसमें लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। मंडलायुक्त ने सिकंदरबाग चौराहे के विकास कार्य की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा को निर्देशित किया।

लाटूश रोड व टिकैत राय रोड पर सीवर चैंबर ठीक कराने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने जलकल विभाग को कार्यों में तेजी लाने के साथ अधूरी परियोजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।