बागेश्वर: खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्यों को दी चेतावनी

बागेश्वर, अमृत विचार। राजकीय इंटर कालेज मैगड़ीस्टेट में अध्यापिका द्वारा छात्र के साथ मारपीट के मामले में बाल कल्याण समिति के नोटिस से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। गरुड़ के खंड शिक्षा अधिकारी ने अब सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर घटना की पुनरावृत्ति न करने व नियमित रूप से अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
राइंका मैगड़ीस्टेट की शिक्षिका शुभ्रा तिवारी पर एक छात्र के साथ मारपीट का आरोप लगा जिस पर सीडब्लूसी ने बीईओ से प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। घटना के बाद विभाग को अब अन्य कमियां भी दिख रही हैं। जिसका उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है। बीईओ कमलेश्वरी ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर कहा कि इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इस पर ध्यान दिया जाए।
कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि स्कूलों में एक साथ चार से पांच अध्यापकों को अवकाश दिया जा रहा है, जो कि गलत है। कहा कि एक बार में दो से अधिक अध्यापकों को अवकाश न दिया जाए ताकि विद्यालय में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता न हो। उन्होंने विद्यालयों में समय पर पहुंचने व निश्चित समय पर स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं।
बीईओ ने स्वीकारा है कि इस घटना तथा अध्यापकों के स्कूल में न रहने व पढ़ाई न करने से विभाग की छवि धूमिल होती है। कहा कि कोई भी अध्यापक बिना अनुमति के स्कूल समय के दौरान विद्यालय न छोड़े व एक साथ विद्यालय के अधिकांश अध्यापकों को अवकाश न दिया जाए।
समय पर नहीं चेता विभाग
बागेश्वर। बीईओ के पत्र से साफ हो रहा है कि अधिकारियों के संज्ञान में कई कमियां पूर्व से हैं। उनके द्वारा इन पर बिना घटना के गंभीरता नहीं बरती जा रही है। पत्र में बीईओ ने लिखा है कि उनके संज्ञान में आया है कि अधिकांश अध्यापक एक साथ अवकाश में रहते हैं। कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत किए किसी अध्यापक को विद्यालय छोड़ने की अनुमति न दी जा रही है।
जिससे साफ होता है कि उनके संज्ञान में यह सब है लेकिन अब तक अधिकारी ही इसे शह दे रहे हैं। उन्होंने अन्य कमियों को भी दूर करने को कहा है तथा भविष्य में लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी है यानि अब तक की गलतियों को माफ किया जा रहा है। इधर, बीईओ के आदेश का कितना पालन होता है, यह आने वाला समय ही बताएगा।