लखनऊ : हत्यारोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस ने घटना स्थल पर की छानबीन

लखनऊ : हत्यारोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस ने घटना स्थल पर की छानबीन

अमृत विचार, लखनऊ। गोमती नगर में इंटरमीडिएट के छात्र अंश की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर उस घटनास्थल का मुआयना किया जहां पर छात्र अंश पर हमला हुआ था। पुलिस ने यहां के आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं।

घटना के आरोप में हिरासत में लिए गए छात्रों से भी पूछताछ की है। बता दें की शनिवार को छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद लखनऊ पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले  इंटरमीडिएट के छात्र अंश की मौत हो गई थी।

हालांकि मृतक छात्र अंश की माँ ने एक आरोपी छात्र को आईएएस अधिकारी का बेटा बताते हुए पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया था। इस बारे में अमृत विचार से बातचीत करते हुए कहा डीसीपी प्राची सिंह ने बताया पक्षपात की कोई बात नहीं है, मामले से जुड़े हर बिंदु की जांच हो रही है।

डीसीपी ने बताया की घटना की एफआईआर दर्ज़ होने के बाद तीन छात्रों को हिरासत में लेकर रविवार को पूछताछ की गई है। उन्होंने कहा पूछताछ के बाद पुलिस टीम दोपहर में घटना स्थल पर पहुंच कर सभी तथ्यों पर जांच की है, उन्होंने बताया की घटना स्थल के आस पास रह रहे 1 दर्जन लोगो के बयान दर्ज़ किये गये हैं।

पुलिस ने मांगी सीसी टीवी फुटेज 

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास रह रहें लोगो के घरों से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं।  पुलिस को उम्मीद हैं की फुटेज के माध्यम से आरोपियों पर कार्रवाई आसान हो जाएगी। वही मृतक छात्र अंश के पिता ने कहा आरोपियों को फांसी से कम सजा स्वीकार नहीं है, वह न्याय के लिए हर संघर्ष करने के लिए कदम उठाएंगे। अंश के पिता शंकराचार्य ने कहा, "मैंने अपना होनहार बेटा खो दिया। मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई।