लखनऊ : आधार कार्ड अपडेट के लिए चलाएं जागरुकता कार्यक्रम : मुख्य सचिव

अमृत विचार, लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि जिले में आधार सम्बन्धी गतिविधियों की निगरानी और क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है, इसकी नियमित बैठक आयोजित की जाएं।
प्रदेश के सभी जिलों में 10 वर्ष या उससे पहले बने आधार जिनमें एक बार भी अपडेशन नहीं हुआ है, निवासियों को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (पीओआई) एवं प्रूफ ऑफ एड्रेस (पीओए) दस्तावेजों को अपडेट कराने के लिए जागरुकता कार्यक्रमों को आयोजित करें।
मुख्य सचिव शनिवार को राज्य स्तरीय डीबीटी एवं आधार एडवाइजरी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आधार वैलिडेशन की प्रगति एवं परिवार आईडी. योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरिओम, सचिव नियोजन आलोक कुमार भी मौजूद थे।