लखनऊ : परिवहन टीम ने 11500 वाहनों का किया चालान

वसूला 162.50 लाख रूपये प्रशमन शुल्क

लखनऊ : परिवहन टीम ने 11500 वाहनों का किया चालान

अमृत विचार, लखनऊ । परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन दल ने अनधिकृत बस संचालन,ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 1 नवम्बर से 24 नवम्बर तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 11500 वाहनों का चालान किया

गया जिसमे 1309 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 162.50 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। परिवहन उपायुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई में 466 बसों का, 1628 ट्रकों 9406 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 97 बसों, 583 ट्रकों व 629 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।