बरेली: निकाय चुनाव में 172 आरओ-एआरओ संभालेंगे जिम्मेदारी

निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी की चुनाव में ड्यूटी लगाने की संख्या हुई फाइनल

बरेली: निकाय चुनाव में 172 आरओ-एआरओ संभालेंगे जिम्मेदारी

बरेली, अमृत विचार नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में 172 निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसकी संख्या तय कर दी गई है। दिसंबर में नगर निकाय के चुनाव कराए जा सकते हैं। ऐसी सुगबुगाहट होने लगी है। हालांकि, अधिसूचना के बाद ही तारीख पर मुहर लगेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, तीन घंटे तक रेलवे लाइन पर पड़ा रहा शव 

चुनाव में निर्वाचन अधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण रहती है। इसकी जिम्मेदारी महापौर, अध्यक्ष, सदस्यों की ओर से आने वाले नामांकन पत्रों को प्राप्त करना, जांच और बिक्री करना होता है। मतगणना में भी अहम जिम्मेदारी संभालते हैं। चुनाव के लिए आरओ, एआरओ की तैनाती कर दी गई है। विभागवार द्वितीय श्रेणी के अफसरों को आरओ-एआरओ बनाया गया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनेराम ने बताया कि नगर निकाय के चुनाव में 67 आरओ, 105 एआरओ की तैनाती की गई है। संख्या फाइनल हो गई है। महापौर पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच प्रथम श्रेणी के अफसरों को करनी होती है। उसी हिसाब से तैनाती हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शाहजहांपुर में डेंगू का प्रकोप कम, बदायूं में सबसे अधिक

ताजा समाचार