बरेली: ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, तीन घंटे तक रेलवे लाइन पर पड़ा रहा शव 

बरेली: ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, तीन घंटे तक रेलवे लाइन पर पड़ा रहा शव 

बरेली, अमृत विचार। दुकान खोलने के लिए घर से निकले एक दिव्यांग की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें सीबीगंज थाने के गांव मथुरापुर निवासी रामनाथ के 30 वर्षीय बेटे बेचेलाल की आज सुबह भिटौरा रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें- बरेली: रूई की रजाई पर भारी रेशम का कंबल, जमकर हो रही खरीदारी

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता रामनाथ ने बताया कि बेचेलाल  मथुरापुर अड्डे के पास जूते चप्पल की दुकान चलाता था। बेचेलाल आज सुबह रोजाना की तरह दुकान खोलने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वह दुकान खोलने नहीं पहुंचा और भिटौरा रेलवे फाटक के पास उसकी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

घटना के बाद मौके से गुजर रहे किसान शमशुल ने उसके शव को रेलवे लाइन पर देख कर घटना की जानकारी गेटमैन को दी, लेकिन गेटमैन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला रेलवे का बताते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। लगभग तीन घंटे तक शव रेलवे लाइन पर पड़ा रहा तब जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

ये भी पढ़ें- बरेली: एलायंस बिल्डर के चार डायरेक्टरों को हाईकोर्ट से राहत, 29 नवंबर तक लगी गिरफ्तारी पर रोक

ताजा समाचार