केंद्र पर आने वाले किसानों को मिले खाद : संयुक्त निदेशक
देवीपाटन मंडल के निदेशक ने बाढ़ और सूखा प्रभावित किसानों को वितरित किया मिनी किट, समीक्षा बैठक भी की
10.jpg)
अमृत विचार, बहराइच। संयुक्त निदेशक कृषि सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। संयुक्त निदेशक ने विभिन्न राजकीय बीज भंडार पर बाढ़ और सूखा ग्रस्त किसानों को निशुल्क मिनी बिस्किट वितरित किया इसके बाद उन्होंने सोसाइटी का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता जांची। इसके बाद टास्क फोर्स ऑफिसर ने निर्देशित किया कि सभी केंद्रों पर किसानों को खाद मिले, शिकायत न आए।
शासन के निर्देश पर सोमवार टास्क फोर्स ऑफिसर/संयुक्त निदेशक कृषि डॉक्टर एसपी सिंह जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कैसरगंज में स्थित राजकीय बीज भंडार में 30 और फखरपुर में 26 किसानों को निःशुल्क बीज का मिनी किट वितरण किया। यह सभी बाढ़ और सूखा प्रभावित किसान है। इसके बाद टास्क फोर्स ऑफिसर ने कृषि भवन में अधिकारियों और उर्वरक के बड़े व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता और वितरण की जानकारी ली।
इसके बाद संयुक्त निदेशक जेल रोड स्थित इफको केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से किसानों को मिल रही खाद और वितरण की जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र पर उर्वरक और डीएपी उपलब्ध है। किसानों को खाद और बीज आसानी से मिल रही है।
संयुक्त निदेशक कृषि ने कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानों को आधार और खतौनी से खाद तथा बीज उपलब्ध कराएं। टास्क फोर्स ऑफिसर के दौरे को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान एसडीओ उड़ाया शंकर सिंह, प्रिय नंदा, डॉक्टर सौरभ वर्मा, इफको के जिला प्रभारी सर्वजीत वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।