मध्यप्रदेश: इंदौर से देवास आ रही बस पलटी, तीन की मौत, दस से अधिक लोग घायल

मध्यप्रदेश: इंदौर से देवास आ रही बस पलटी, तीन की मौत, दस से अधिक लोग घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर से देवास आ रही बस कल शाम औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी का पुल पार करने के बाद एक फ्लाई ओव्हर पर डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बस सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के शिप्रा नदी के पुल के समीप एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:-Video: चुनावी घमासान..मोदी ने संभाली कमान!, गुजरात में बोले- चाहता हूं नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर से देवास आ रही बस कल शाम औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी का पुल पार करने के बाद एक फ्लाई ओव्हर पर डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बस सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें कुलदीप तिवारी नाम के एक यात्री को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान अरुणा कुशवाहा (40), श्रेजल (25) और रश्मि परिहार (45) के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर: घर में आग लगने से सो रहे दो भाइयों की मौत, घर की चिमनी से आग लगने का संदेह