हल्द्वानी: अब एसटीएच में होंगे पैर व एड़ी के जटिल ऑपरेशन

हल्द्वानी, अमृत विचार। अस्थि रोग से संबंधित मरीजों के लिए राहत की खबर है। सुशीला तिवारी अस्पताल में आने वाले अस्थि रोगियों को अब जटिल ऑपरेशन व इलाज के लिए इधर-उधर निजी अस्पतालों में भटकना नहीं पड़ेगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के एसो. प्रोफेसर डॉ. गणेश सिंह धर्मशक्तू इंडियन फुट एंड एंकल सोसायटी (आइफास) की फेलोशिप करके लौटे हैं।
डॉ. गणेश सिंह ने बताया कि अभिलेखों, शोध पत्रों व पूर्व में किये कार्यों के आधार पर जटिल चयन प्रक्रिया के बाद देश के तीन चिकित्सकों को इस प्रतिष्ठित फैलोशिप में प्रतिभाग करने का अवसर मिला। फैलोशिप में उनके अलावा चेन्नई से डॉ. विष्णु सेन्थिल व जोधपुर से डॉ. शांतिलाल संखला ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) दिल्ली में एम्स के डॉ. विजय के निर्देशन में पैर तथा एड़ी की आधुनिक व उच्च स्तरीय सर्जरी के गुर सीखे। इसके अलावा मैक्स हॉस्पिटल साकेत के प्रख्यात फुट-एंकल विशेषज्ञ डॉ कमल दुरेजा, ट्रायटन अस्पताल कालकाजी नई दिल्ली के डॉ. अभिषेक जैन व सीके बिडला अस्पताल गुरुग्राम के डॉ. अनुज चावला के निर्देशन में पैर तथा एड़ी की जटिल शल्यक्रिया व नवीनतम उपचार की बारीकियों का भी अध्ययन किया।
प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने डॉ. गणेश की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जो बड़े-बड़े शहरों में नहीं जा सकते। उनकी पैर तथा एड़ी से संबंधित समस्याओं का समाधान एसटीएच में किया जायेगा। कहा कि डॉ. गणेश से प्रेरणा लेते हुए अन्य चिकित्सक भी चिकित्सकीय क्षेत्र में नयी उपलब्धि प्राप्त करेंगे।