मुरादाबाद अभद्रता से गुस्साईं आशाओं ने किया सीएमओ का घेराव, चिकित्सा प्रभारी को हटाने की मांग
सीएमओ एमसी गर्ग ने आशा कार्यकत्रियों को मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है

अमृत विचार, मुरादाबाद । कुंदरकी में आशा के साथ हुए अभद्रता से गुस्साईं आशाओं ने शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचकर सीएमओ का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह का को हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। सीएमओ एमसी गर्ग ने आशा कार्यकत्रियों को मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।वहां मौजूद सभी अधिकारियों ने चिकित्सा व्रभारी के इस बर्ताव की निंदा की।
पीड़ित आशा उषा ने बताया कि अब तक 15 से अधिक नसबंदी कराई है। लेकिन अभी तक किसी महिलाओं को नसबंदी का पैसा नहीं मिला है। बताया कि वह सीएचसी पर महिला को नसबंदी का पैसा दिलाने लेकर गई थी। चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह से पैसे की बात कही तो उन्होंने भड़ककर तमाचा मारा और बोले की पैसे नहीं मिलेंगे और नौकरी से भी निकाल देने की बात कही। बताया कि ऐसे चिकित्सा प्रभारी के साथ काम करना उनकी जान के खतरा है। उन्होंने सीएमओ ने चिकित्सा को हटाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नसबंदी के पैसे दिलाने को लेकर आशा कार्यकर्ता व चिकित्सा प्रभारी में झड़प, सस्पेंड करने की दी धमकी