मुरादाबाद : नसबंदी के पैसे दिलाने को लेकर आशा कार्यकर्ता व चिकित्सा प्रभारी में झड़प, सस्पेंड करने की दी धमकी

कुंदरकी (मुरादाबाद), अमृत विचार। नसबंदी के पैसे दिलाने को लेकर आशा कार्यकर्ताओं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के बीच झड़प हो गई। आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चिकित्सा प्रभारी ने गाली गलौज की और मारपीट करने के लिए हाथ उठा लिया। साथ ही सस्पेंड करने की भी धमकी दी।
शुक्रवार दोपहर ग्राम फरीदी निवासी आशा कार्यकर्ता उषा पत्नी बाबूराम ग्राम निवासी एक महिला जिसकी नसबंदी उसने एक वर्ष पूर्व कराई थी, उस महिला को लेकर नसबंदी के पैसे दिलाने के लिए सीएससी पहुंची।लाभार्थी महिला और आशा ने एक वर्ष से पैसे नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जताई तो आरोप है कि चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह भड़क गए और वह आशा कार्यकर्ता ऊषा से गाली गलौज की। यह देखकर वहां बड़ी संख्या में मौजूद आशा और संगिनी भड़क गईं, उनकी चिकित्सा प्रभारी से तीखी बहस भी हुई। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ जमकर सीएचसी और थाने में नारेबाजी की और कार्य के बहिष्कार का एलान किया। उन्होंने एक शिकायत पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखा और थाना कुंदरकी पहुंचकर चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष को देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से आशा उषा, गीता रानी, संतोष, बेबी, नीति शर्मा, संजय देवी, गीता, सरताज, सोमवती, निधि, संतोष, नीलम, ममता, कविता, सरिता, सीमा, सुधा, रिंकी, सोमवती, मंजू, अतर कली, सन्नो, भगवान देवी, दीपिका, कविता देवी, गीता शर्मा, सुनीता, खुशबू और अंजलि आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आशाओं के द्वारा चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया है जिस पर जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सा प्रभारी नरेंद्र सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। डिप्टी सीएमओ मुरादाबाद डॉक्टर विश्राम ने बताया कि उनको अभी-अभी मामले की जानकारी हुई है जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों-योजनाओं में न बरतें ढिलाई , अपर मुख्य सचिव की अधिकारियों को दो टूक