कासगंज: फंदे पर झूलता मिला कपड़ा कारोबारी का शव, हत्या की आशंका
10 दिन से दोस्त के साथ घूम रहा था मथुरा, वृंदावन और दिल्ली
कासगंज, अमृत विचार। सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव म्याऊं के कपड़ा कारोबारी का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। गांव के समीप खेत में आम के पेड़ पर कपड़ा कारोबारी का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस प्रशासन का एक्शन मोड जारी, दूसरे दिन भी भरगैन चेयरमैन पति की संपत्ति जब्त
इधर पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि कपड़ा कारोबारी दस दिन से अपनी दुकान बंद कर मथुरा, वृंदावन और दिल्ली में घूम रहा था। 2 दिन पहले ही लौट कर आया है और शनिवार को उसकी मौत हुई है। इधर 10 दिन से साथ घूमने वाला दोस्त भी लापता है। पुलिस जांच कर रही है।
सिकंदरपुर वैश्य के गांव म्याऊं निवासी 30 वर्षीय सुमित पुत्र रामदीन एटा में रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता था, लेकिन 10 दिनों से इस कपड़ा कारोबारी ने अपनी दुकान बंद कर दी थी और अपने दोस्त गांव के ही दिनेश के साथ दिल्ली, मथुरा, वृंदावन मैं घूम रहा था। गुरुवार को वह वापस लौटा। शनिवार सुबह गांव के ही समीप लोगों ने खेत में आम के पेड़ पर कारोबारी का शव झूलता देखा।
गमछा से गले में फंदा पड़ा हुआ था कारोबारी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। जबकि पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है, हांलांकि मौत का सही कारण के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर रही है। अभी तक पुलिस को परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
हर पहलू पर जांच की जा रही है। कपड़ा कारोबारी ने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा---राजीव कुमार, थाना प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य।
यह भी पढ़ें- कासगंज: चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने गृहस्वामी को मारी गोली, रेफर