कासगंज: पुलिस प्रशासन का एक्शन मोड जारी, दूसरे दिन भी भरगैन चेयरमैन पति की संपत्ति जब्त

कासगंज: पुलिस प्रशासन का एक्शन मोड जारी, दूसरे दिन भी भरगैन चेयरमैन पति की संपत्ति जब्त

कासगंज, अमृत विचार। लगभग 29 साल से गैंग बनाकर अपराध की दुनिया का शहंशाह बना रहा नफीस कालिया एक के बाद एक संपत्ति अर्जित करता रहा। उसकी अवैध 47 संपत्तियों का ब्यौरा अब तक सामने आ चुका है। इन संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें- कासगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से डॉक्टर घायल, मुकदमा दर्ज नहीं 

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में सीओ पटियाली आरके तिवारी की टीम गुरुवार को फिर से भरगैन पहुंची। कुछ संपत्तियां बुधवार को ही जब्त कर ली गईं, जबकि कुछ संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई गुरुवार को सायं तक होती रही। पुलिस चिह्नित संपत्तियों को सील करती रही और इन्हें राजस्व विभाग के अधीन किया गया। संपत्ति के रिसीवर तहसील प्रशासन के अधिकारी रहेंगे। तहसीलदार की देखरेख में यह सभी संपत्तियां रहेंगी।

होती रही चर्चा
कासगंज। कार्रवाई को लेकर कस्बे में चर्चा बनी हुई है। पुलिस ने दूसरे दिन भी उद्घोषणा करते हुए चेयरमैन पति अहमद नफीस उर्फ कालिया का आपराधिक विवरण गिनाया। आपराधिक इतिहास सुन कस्बे के लोग भौचक्के रह गए।

मची रही खलबली
कासगंज। पुलिस की टीम बुल्डोजर लेकर दूसरे दिन कस्बे में पहुंची। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई तो फिर खलबली मची रही। पुलिस के पास सभी संपत्तियों का ब्यौरा पहले से ही मौजूद है। एक के बाद एक संपत्ति जब्त की जा रही है।

अहमद नफीस उर्फ कालिया की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। कृषि भूमि, प्लॉट और अन्य अचल संपत्तियां चिह्नित हैं। दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही है---आरके तिवारी, सीओ पटियाली।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चेयरमैन पति की एक अरब 28 लाख की संपत्ति जब्त

ताजा समाचार

Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त