इटावा : युवती ने फंदा लगाकर जान दी
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, इटावा/ बसरेहर। थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बरालोकपुर में 20 वर्षीय युवती मधु 20 वर्ष पुत्री विद्याराम जाटव ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। उसके परिवार के सभी लोग पंजाब में रहकर भरण पोषण करते हैं। युवती अपनी मां के साथ में खेती का काम देखने के लिए कुछ दिन पहले ही पंजाब से आई थी।
शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे युवती ने दुपट्टा से पंखे में फंदा लगाया और उसमें लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।
ग्रामीणों ने जानकारी चौकी पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । युवती के पिता और भाई जो पंजाब में काम करते है। उन्हें सूचना दे दी गई है।