सहायक निदेशक का मुआयनाः नाली मिली गंदी, नहीं मिले डिस्प्ले बोर्ड

सहायक निदेशक का मुआयनाः नाली मिली गंदी, नहीं मिले डिस्प्ले बोर्ड

अमृत विचार, चित्रकूट। सहायक निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय उप्र लखनऊ डा. मो. एमए अंसारी के दो दिनी मुआयने में नगर पालिका कर्वी और नगर पंचायत मानिकपुर सरहट के संबंध में तमाम दावों की पोल खुल गई। एलआईसी तिराहे पर नाली में गंदगी, गोशालाओं में बोर्ड न लगे होने, अंत्येष्टि स्थल पर डिस्प्ले बोर्ड आदि न लगे होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
 
सहायक निदेशक नगरीय निकाय ने 13 और 14 नवंबर को कर्वी और मानिकपुर में मुआयना किया। उन्होंने एलआईसी चौराहे पर मुआयना किया। यहां के एक निवासी ने नियमित सफाई न किए जाने की शिकायत की।

गली में निरीक्षण के दौरान लगभग दस फीट तक नाली गंदी मिली। मौके पर खाली प्लाट में सीएनडी वेस्ट पाया गया। इसे साफ करने और अवशिष्ट फेंकने वालों पर कार्रवाई के निर्देश सहायक निदेशक ने दिए। उन्होंने सोमवार को नगर पालिका द्वारा संचालित दो अस्थायी गोशालाओं का निरीक्षण किया। 

उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि गोशाला का नाम और पशुओं की संख्या संबंधी बोर्ड लगाया जाए। कुबेरगंज में सुंदर घाट पर अंत्येष्टि स्थल पर निर्माण की लागत और योजना के नाम का डिस्प्ले बोर्ड नहीं पाए जाने पर उन्होंने ईओ को इस प्रकार की लापरवाही पर सख्त निर्देश दिए और कहा कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं पर बोर्ड लगाए जाएं।

जगदीशगंज में सार्वजनिक शौचालय में रेट लिस्ट और संचालनकर्ता का नाम दर्ज करने के भी निर्देश दिए।मानिकपुर में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति असंतोषजनक मिली। इस दौरान ईओ नगर पालिका रामअचल कुरील, कमलाकांत शुक्ला, शिवा कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी, ईओ नगर पंचायत रामआशीष वर्मा आदि मौजूद रहे। 

कई कामों पर जताई संतुष्टि

सहायक निदेशक ने मुआयने के दौरान कई कामों पर संतुष्टि भी जताई। उनको तीर्थराजपुरी में सफाई, प्रकाश व्यवस्था,  पोलों पर सजावट दुरुस्त मिली। ट्रैफिक चौराहे पर अतिक्रमण हटा मिला और सुंदरीकरण होता पाया। जिला अस्पताल में भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। उन्होंने कोठी तालाब में बन रहे पार्क, सुंदर घाट अंत्येष्टि स्थल पर सफाई व्यवस्था पर भी संतोष जताया।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे