बरेली: बदमाशों संग उनकी संपत्ति पर भी चलेगा पुलिस का डंडा

बरेली,अमृत विचार। खाकी के ऑपरेशन बिजली और ऑपरेशन पाताल के बाद पता चला कि जोन में अवैध तमंचे रखने वालों की संख्या हजारों में है। इसके साथ ही जोन में 1054 बदमाश हैं, जो पुलिस की हिट लिस्ट में है। इनमें से 400 बदमाश आए दिन कोई न कोई वारदात करते रहते हैं। इन बदमाशों …
बरेली,अमृत विचार। खाकी के ऑपरेशन बिजली और ऑपरेशन पाताल के बाद पता चला कि जोन में अवैध तमंचे रखने वालों की संख्या हजारों में है। इसके साथ ही जोन में 1054 बदमाश हैं, जो पुलिस की हिट लिस्ट में है। इनमें से 400 बदमाश आए दिन कोई न कोई वारदात करते रहते हैं। इन बदमाशों ने नेताओं और अपनी दबंगई के दम पर लाखों की संपत्ति कमा ली है। इन बदमाशों में तमाम लोगों के पास लग्जरी कारें भी हैं।
कानपुर निवासी विकास दूबे के एनकाउंटर के बाद अब प्रदेश में बदमाशों की गुप्त तरीके से जांच कराई जा रही है। इसके लिए हर जिले में बनाए गए नोडल अफसर अपना काम खामोशी कर पूरा भी कर चुके हैं। बदमाशों के सक्रिय होने और उसके द्वारा गलत तरीके से कमाई गई काली कमाई पर पुलिस अब कुर्की का अभियान चलाएगी।
इसके लिए चारों जिलों से बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उनकी संपत्ति की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि यह संपत्ति लगभग दस करोड़ के आस-पास है। बरेली जिले के 14 बदमाशों ने गलत तरीके से लगभग तीन करोड़ रुपया कमाया है। जल्द ही इनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
बरेली में सबसे ज्यादा बदमाश
पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली जिलों में सबसे ज्यादा बदमाश बरेली में है। यहां इनकी संख्या 376 है। लेकिन सक्रिय बदमाश शाहजहांपुर में ज्यादा हैं। बरेली पुलिस ने बीते दिनों करीब 54 बदमाशों को जेल भेजा है। पीलीभीत में सबसे कम 145 बदमाश ही पुलिस लिस्ट में दर्ज हैं।
“पुलिस ने बरेली में 15 बदमाशों की लिस्ट तैयार की है। इन बदमाशों ने गैंग बनाकर लगभग तीन करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली है। उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” -शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी