हमीरपुर : आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में युवक गिरफ्तार

हमीरपुर : आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में युवक गिरफ्तार

अमृत विचार, हमीरपुर। इंस्टाग्राम सोशल साइट पर युवतियों के आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। शहर निवासी दो युवतियों ने पिछले दिनों साइबर सेल में लिखित सूचना दी थी। जिसमें कहा था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके इंस्टाग्राम आईडी पर …

अमृत विचार, हमीरपुर। इंस्टाग्राम सोशल साइट पर युवतियों के आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। शहर निवासी दो युवतियों ने पिछले दिनों साइबर सेल में लिखित सूचना दी थी। जिसमें कहा था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो एडिट कर आपत्तिजनक फोटो एवं मैसेज भेज रहा है। जिससे दोनों पीड़िताएं काफी परेशान हैं।

इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर ब्लैक मेल करने व 67 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी कार्यालय-यातायात आशीष यादव ने बताया कि साइबर सेल ने जांच में पाया कि शहर के कालपी चौराहा बदनपुर मोहल्ला निवासी आरिश पुत्र इरशाद अपने मोबाइल से युवतियों के इंस्ट्राग्राम व फेसबुक सोशल साइड से फोटो निकालकर एप के जरिए न्यूड फोटो पर चेहरे को जोड़कर ब्लैकमेल के उद्देश्य से करता है।

बताया कि कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल टीम ने बुधवार को आरोपी आरिश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम सोशल साइट से लड़कियों की पासपोर्ट फोटो लेकर एप के माध्यम से न्यूड फोटो पे चेहरे को जोड़कर ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम आईड़ी पर फोटो एवं मैसेज भेजता था।

यह भी  पढ़ें:- हमीरपुर: दबे कुचले लोगों का सिर्फ भाजपा में सम्मान :रामलखन