9वां दीक्षांत समारोह : डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में मेधावीयों को मिले मेडल

9वां दीक्षांत समारोह : डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में मेधावीयों को मिले मेडल

अमृत विचार लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को विश्वविद्यालय के अटल परीक्षा गृह में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। इस मौके पर 1500 छात्रों डिग्री और मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सबसे अधिक मेडल बेटियों …

अमृत विचार लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को विश्वविद्यालय के अटल परीक्षा गृह में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। इस मौके पर 1500 छात्रों डिग्री और मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सबसे अधिक मेडल बेटियों को मिले हैं। जिसमे 79 पदक छात्राओं को और 40 पदक लड़को को मिले हैं। वही मंत्री शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई है। वहीं 10 दृष्टिबाधित छात्र ने सर्वाधिक पांच गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं।

रवि शंकर ने सभी संकाय में किया टॉप

समारोह में सभी संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बीटेक के छात्र रवि शंकर यादव को स्वर्ण, मृदुश्री मित्तल को रजत एवं गौरांग नारंग को कांस्य पदक के रूप में दिया गया. अपने अपने संकाय में टॉप थ्री 21 छात्रों को मुख्यमंत्री मेडल दिया गया। वंही 126 मेधावियो जिन्होंने अपने अपने पाठ्यक्रम में टॉप किया उन्हें कुलपति पदक दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पदम्भूषण आचार्य वशिष्ठ त्रिपाठी मौजूद रहे। कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल ने विवि के सफर और भविष्य की योजनाएं बताई। समारोह में दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप समेत अन्य अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इन होनेहारो को मिला मेडल

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 के अंतिम सेमेस्टर वर्ष की परीक्षा में पास मेधावी विद्यार्थियों को पदक वितरित किए गए। डॉ. राय ने बताया कि तीन कुलाध्यक्ष पदक, मुख्यमंत्री पदक में कला संकाय की अनिल पटेल, अनुराग गौतम व रिचा सिंह। वाणिज्य पदक शिवम अग्रवाल, आकांक्षा श्रीवास्तव व हेमंत कुमार, विशेष शिक्षा संकाय के मोनू सिंह, नीतू रावत व मनोज सिंह वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय की पूजा चौबे, पीयूष दीक्षित और अर्श अंसारी को मिला।

इसी तरह कंप्यूटर साइंस सूचना प्रौद्योगिकी संकाय में जया श्रीवास्तव, आशुतोष दीक्षित व स्मिता श्रीवास्तव. विधि संकाय की प्रज्ञा भटनागर, अंजलि सोनकर व सौरव कुमार यादव को पदक मिला. अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के रवि शंकर यादव मृदुश्री मित्तल गौरव नारंग को मुख्यमंत्री दिया गया. इसी तरह कुलपति पदक क्रमश: से स्नातक बीए की अनुभूति रावत, तेजल कनौजिया व अभिषेक श्रीवास्तव, स्नातक बीबीए के अनुराग गौतम, अवनीश कुमार भारती व विकास विश्वकर्मा, परास्नातक एमए की अंजली पटेल, रिचा सिंह व वैष्णवी वर्मा. परास्नातक एमए अर्थशास्त्र के उमाकांत, रूबी साहू व निधि शुक्ला, परास्नातक एमए. हिंदी की प्रतिभा सिंह, प्रमोद कुमार व शाबान अली, परास्नातक एवं राजनीतिक विज्ञान के रवि रावत, अवंतिका आर्य व शिवानी पटेल, परास्नातक सामाजिक शास्त्र की राधिका रावत, अंजू कुमारी व त्रिशा साहू. मुलायम सिंह यादव स्वर्ण पदक, आलोक तोमर स्मृति पदक, डॉ शकुंतला मिश्रा स्वर्ण पदक, अमित श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक, रोहित मित्तल स्मृति स्वर्ण पदक, संस्कृत पदक आदि पदक भी दिए गए।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पैका स्किल्स के दीक्षांत समारोह में बांटे गए प्रमाणपत्र, दो नए ट्रेड भी हुए शुरू

ताजा समाचार