बरेली: रेलवे की बड़ी राहत, 39 रद्द ट्रेनें फिर होंगी संचालित

बरेली: रेलवे की बड़ी राहत, 39 रद्द ट्रेनें फिर होंगी संचालित

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने कुसम्ही, गोरखपुर कैंट, गोरखपुर जंक्शन, डोमिनगढ़ तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत निर्माण कार्य की वजह से निरस्त की 39 ट्रेनों का बहाल करने का निर्णय लिया है। इनमें कई ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग तो कई को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इनमें अधिकांश ट्रेनें बरेली से होकर गुजरती हैं। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।

19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम, मोतिहारी के रास्ते पोरबंदर से 24 अप्रैल और 1 मई को 4 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 20 और 27 अप्रैल को 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, गोंडा-सीतापुर के रास्ते चलाई जाएगी।

20 अप्रैल को 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर सिटी के रास्ते कामाख्या से 3 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 22, 25, 26, 27 अप्रैल और 2 मई को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा, गोरखपुर, गोंडा, ऐशबाग के रास्ते दरभंगा से 3 घंटे रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।

इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से 24 अप्रैल को 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 26 अप्रैल और 2 मई 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी के रास्ते सहरसा से तीन घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल को 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, सिवान के रास्ते चलाई जाएगी।

वहीं दरभंगा से 16 अप्रैल से 4 मई तक 15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, रोजा के रास्ते चलाई जाएगी। अमृतसर से 18 अप्रैल से 4 मई तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जाएगी। 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, रोजा के रास्ते चलाई जाएगी। सहरसा से 27 अप्रैल को 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।

जंक्शन पर तीन घंटे का ब्लॉक लेकर कराया काम
बरेली जंक्शन पर मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे का ब्लॉक लेकर काम कराया गया। इसकी वजह से कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कुछ ट्रेनों का संचालन तीन और चार नंबर प्लेटफार्म से किया गया। बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर प्लेटफार्म और ट्रेनों के कोच के पायदान के बीच गैप अधिक होने पर पिछले साल काफी हादसे हुए थे। अब प्लेटफार्म नंबर दो में सुधार के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर भी गैप को कम करने का काम कराया जा रहा है।

हरिद्वार- लखनऊ सुपरफास्ट का संचालन शुरू
रेलवे ने 15 अप्रैल से हरिद्वार- लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 15 और 16 अप्रैल को 04310 हरिद्वार से 21:45 बजे चलकर 00:55 बजे मुरादाबाद, 1:24 बजे रामपुर और 2: 27 बजे बरेली जंक्शन पर आएगी। उसके बाद 5:18 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। लखनऊ से वापसी यात्रा में 16 और 17 अप्रैल को ट्रेन 8:18 बजे चलकर बरेली जंक्शन पर 11:23 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन 30 साल पहले कैसा दिखता था...ये तस्वीरें ताजा कर देंगी पुरानी यादें