मेरठ: मखदूमपुर गंगा मेले में फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली, एक की मौत
मेरठ। गंगा स्नान पर मखदूमपुर घाट पर हर साल लगने वाले मेले में सोमवार देर रात फायरिंग हो गई। जिसमें, दो युवकों को गोली लगी। एक युवक कोशिंद्र को गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगंलवार सुबह युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के अखबरपुर गढ़ी निवासी …
मेरठ। गंगा स्नान पर मखदूमपुर घाट पर हर साल लगने वाले मेले में सोमवार देर रात फायरिंग हो गई। जिसमें, दो युवकों को गोली लगी। एक युवक कोशिंद्र को गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगंलवार सुबह युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के अखबरपुर गढ़ी निवासी अंकुश के भी गोली लगी है, वह भी मेरठ में भर्ती है। पुराने विवाद को लेकर फायरिंग की घटना बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज़ नहीं कराई गई है।
मखदूमपुर घाट पर आयोजित मेले में सोमवार देर रात फायरिंग होने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। करीब 5 राउंड फायर हुए, जिसमें अलीपुर मोरना निवासी कोशिंद्र व युवक कार्तिक को गोली लगी। कोशिंद्र के पेट में और कार्तिक के हाथ में गोली लगी।
दोनों को सीएचसी मवाना में एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए भेजा गया। कोशिंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मेले में पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि कोशिंद्र पर हस्तिनापुर थाने में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
मंगलवार सुबह कोशिंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोशिंद्र की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि पुराने विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई, जिसमें रामनगर गांव के कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच करने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार