दिल्ली में 9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, आज से पूरी क्षमता के साथ खुले कार्यालय

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बंद किए गए प्राथमिक स्कूल 9 नवंबर से खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालय आज से पूरी क्षमता के साथ खुले। इसके अलावा हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन से संबंधित …
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए बंद किए गए प्राथमिक स्कूल 9 नवंबर से खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालय आज से पूरी क्षमता के साथ खुले। इसके अलावा हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई।
AAP Delhi State Convenor @AapKaGopalRai and MLA @ipathak25 Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/5OGZ85mdib
— AAP (@AamAadmiParty) November 7, 2022
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 9 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और उसके ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है। पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधो को हटाया जा रहा है। ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है।
गोपाल राय ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है। हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है।
ये भी पढ़ें : पॉल्यूशन का सॉल्यूशन! दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, 10 नवंबर से ‘सुप्रीम’ सुनवाई